व्यापारियों को चिन्हित कर उन पर रेड ने डलवाई जाए :-विकास जैन

नॉएडा (भारत भूषण शर्मा) उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश पदाधिकारियों ने आज एडिशनल कमिश्नर सी बी सिंह से  मुलाकात की | प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन व चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने बताया कि आज सेक्टर 29 नोएडा स्थित कार्यालय में वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर सीबी सिंह से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत करवाया | प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि करोना काल में व्यापारी बिल्कुल टूट चुका है |



उन्होंने सिंह से कहा कि इस समय में व्यापारियों को चिन्हित कर उन पर रेड ने डलवाई जाए क्योंकि इस समय जीवन यापन करने मैं भी बहुत मुश्किल हो रही है ,ऊपर से सरकार अगर सख्त होगी तो जीना भी मुश्किल हो जाएगा | प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने व्यापारी हितों के बारे में सिंह के सामने अपने विचार रखे और कहा गौतम बुध नगर के व्यापार उद्योग सुरक्षा चाहते हैं |वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर  सी बी सिंह ने व्यापारी नेताओं की बात करते हुए कहा कि प्रशासन और शासन पूरी तरीके से व्यापारी और उद्यमियों के साथ है हमारे डिपार्टमेंट की तरफ से किसी भी व्यापारी और उद्यमी भाई को कोई  दिक्कत नहीं होगी |उन्होंने आगे कहा कि किसी भी व्यापारी को कोई भी दिक्कत हो तो मुझे फोन पर संपर्क कर सकते है |1 महीने में 10 व्यापारियों को चिन्हित कर जांच करने के बारे में उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य जांच है, जो पहले भी होती रहती थी व्यापारी अगर सही तरीके से काम करता रहेगा तो उसे डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है |