नोएडा(भारत भूषण शर्मा) । श्रम कानूनों पर व्यापरियों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल एवं चेयरमैन रामअवतार सिंह की अध्यक्षता में उपश्रमायुक्त प्रदीप कुमार सिंह से मिला ओर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि बाजारों के बंद होने का समय बढ़ाया जाना चाहिए ताकि व्यापरियों को राहत मिल सके औद्योगिक नगरी होने के कारण यहाँ अत्यधिक बाहरी व्यक्ति किसी ना किसी औद्योगिक प्रतिष्ठान में कार्यरत है और सभी का समय भिन्न भिन्न है इसलिए बाजारों में खरीदार 9 बजे के बाद भी आता है परंतु यही समय बाजारों के बंद होने का भी है जिससे खरीदार आवश्यक समान नही खरीद पाता इसलिए पूर्व की भांति बाजारों के खुलने का समय 11 बजे निर्धारित किया जाना चाहिए।
उपाध्यक्ष पीयूष वालिया ने नए श्रम कानून संशोधन 2020 के विषय मे जानकारी को लेकर कहा इस व्यवस्था को लेकर उधमियों को पूर्ण जानकारी नही मिल पा रही है । उपश्रमायुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बाजारों को लेकर अभी जो भी प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश हैं उन्हीं के तहत अभी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ओर नए श्रम कानूनों को लेकर जब प्रदेश सरकार कानून बना लेगी तभी से लागू होगा अभी तक कोई लिखित सूचना पराप्त नही हुई है और जब प्रदेश सरकार आदेश पारित करेगी तो सभी उधमियों एवं व्यवसायियों को इसकी जानकारी विभाग द्वारा दे दी जायेगी । इस अवसर पर दिनेश महावर, मनोज भाटी, पीयूष वालिया सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
भवदीय
नरेश कुच्छल