सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती ”राष्ट्रीय एकता दिवस” के दौरान पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर से ”मार्च पास्ट” रैली का आयोजन कराया गया



गौतमबुद्धनगर(भारत भूषण):- पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती ”राष्ट्रीय एकता दिवस” के दौरान पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर से ”मार्च पास्ट” रैली का आयोजन कराया गया जिसमे पुलिस कर्मियों एवं कोविड-19 योद्धाओ डाक्टर अमित भाटिया पैरा मेडिकल नर्स स्टाॅफ, स्वास्थय कर्मियों तथा सफाई कर्मियों द्वारा भाग लिया गया। ”मार्च पास्ट” रैली का उद्वघाटन सांयकाल पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर श्रीपर्णा गांगुली अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय, श्रीमती मीनाक्षी कात्यायन पुलिस उपायुक्त अपराध/लाइन, इलामारन अपर पुलिस उपायुक्त लाइन एवं प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रशीद खान द्वितीय की उपस्थित मे हरी झंडी दिखाकर किया गया।




”मार्च पास्ट” रैली का समापन पुलिस लाइन कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के परेड ग्राउण्ड पर ही किया गया। मार्च पास्ट रैली पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्य सभी पुलिस उच्चाधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे, सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती ”राष्ट्रीय एकता दिवस” के शुभ अवसर पर पूरी सतर्कता,उमंग एवं कोविड-19 के दिशा निर्देशो के अंतर्गत किया गया।