ग्रेटर नॉएडा- 1 सितंबर 2020 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम साहब नगर, कस्बा जेवर व ख्वाजपुर में जनसमस्या निस्तारण व विकास कार्यों के शुभारम्भ के मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सौजन्य से गांव सहाबनगर में 12 लाख रुपए की धनराशि से निर्मित होने वाली 04 गलियों का महिलाओं व छोटे-छोटे बच्चों से शुभारंभ कराया। तत्पश्चात जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर स्थित विकास खंड कार्यालय में पहुंचकर निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को साफ सफाई कराये जाने के लिए कहा।
कस्बा जेवर में जनता इंटर काॅलेज के पीछे बनी आबादी में 13 लाख रुपए की धनराशि से होने वाले इंटरलॉकिंग कार्यों का शुभारंभ कराया। अंत में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम ख्वाजपुर स्थित मंदिर प्रांगण में पहुंचकर लोगों की जनसमस्याएं जानी तथा 64 की धनराशि से होने वाले विकास कार्यों का भी कुमारी अंकिता व अन्य छोटी-छोटी बच्चियों के कर कमलों से श्रीगणेश कराया।