सेक्टर की समस्या, सड़क झूले कुर्शी आदि को लेकर मिले सेक्टर ओमीक्रॉन फ्लैट स्वामी
ग्रेटर नॉएडा (भारत भूषण) सेक्टर ओमीक्रॉन १ जनता फ्लैट की हालत को लेकर रहने बाले फ्लैट मालिक अपनी  समस्या को लेकर ग्रेटर नॉएडा  लोगों ने प्राधिकरण में ADCO दीपचंद् से मुलाकात कर सेक्टर की समस्याएं, सड़क झरियाँ झूले कुर्शी आदि के लिए दीपचंद् ने मुख्य प्रबंधक राजेंद्र भाटी जी एवं अजय राय को तुरंत अवगत कराया

 


 

जिसके लिए प्राधिकरण ने विश्वास  दिलाया है की जल्दी ही सेक्टर के इन समस्याओं का निदान किया जाएगा इस मौके पर सेक्टर वासी लोग उपस्थित थे:रितेश मिश्रा ,नीरज गिलदयाल ,राकेश नागर ,विनीत कुमार ,रंधीर तिवारी अशोक रावुत सुरवीर गौतम,जै विन्द् कुमार ,ज्ञान शर्मा ,राकेश झा केशरवानी , अमित शर्मा , अमित, जितेंद्र नागर, अमित,जय प्रकाश 

आदि लोग उपस्थित थे