साप्ताहिक बंदी पूर्व की भांति  करना सराहनीय- नरेश कुच्छल ।
 साप्ताहिक बंदी पूर्व की भांति होने से व्यापारियों को मिलेगी राहत।

नोएडा (भारत भूषण शर्मा):- साप्ताहिक बंदी पूर्व की भांति करना सहरानीय उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई इसका स्वागत करती है ।


जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा व्यापारियों के हित मे यह फैसला सराहनीय है। कोरोना काल मे मार्च से मंदी ओर बंदी की मार झेल रहे व्यापारियों के लिए यह खबर किसी त्योहार से कम नही है । सभी व्यापारी साथियों के अथक प्रयास से ये संभव हो पाया है आशा है जल्द ही बाजारों में पुरानी। रौनक फिर वापस आ जायेगी। और स्थानीय निवासी अपने निकटतम बाजार से अपनी आवश्यकता का सामान खरीद सकेंगे जिससे व्यापारी ओर स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। ओर राजस्व की हानि होने से भी बचेगी। व्यापार मंडल व्यापारी साथियों से साथ ही यह अपील भी करता है कि कृपया कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नही है इसलिए कृपया अपनी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में कोरोना से बचाव के उपायों का पालन अवश्य करें और ग्राहकों को भी जागरूक करें ताकि संक्रमण ना फैले । सरकार का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।