प्रतिदिन लगेगा ऑर्गेनिक बाजार जनपद में ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को मिलेगा लाभ - जिला अधिकारी

मंडी फेस टू में प्रतिदिन लगेगा ऑर्गेनिक बाजार



गौतमबुधनगर :-(भारत भूषण शर्मा) डीएम वार रूम गौतम बुध नगर जिला अधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में मंडी फेस टू में प्रतिदिन लगेगा ऑर्गेनिक बाजार जनपद में ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को मिलेगा लाभ जन सामान्य लगने वाले ऑर्गेनिक मेले में पहुंचकर ऑर्गेनिक खाद्य सामग्री क्रय करके उठा सकते हैं लाभ संबंधित महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आज मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा विधिवत रूप से किया गया शुभारंभ जनपद में ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में मंडी फेस टू नोएडा में ऑर्गेनिक बाजार का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया है। मंडी सचिव संतोष कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि मंडी में सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक ऑर्गेनिक बाजार का आयोजन किया जाएगा। जहां पर जनपद गौतम बुध नगर में ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों के द्वारा अपने ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थों फल सब्जी का विक्रय किया जाएगा।





उन्होंने जन सामान्य का आह्वान किया है कि ऑर्गेनिक खाद्य क्रय करने के संदर्भ में कोई भी नागरिक बाजार में पहुंचकर ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ खरीद सकेंगे। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले ऑर्गेनिक बाजार से जहां एक और किसानों को लाभ मिलेगा वहीं दूसरी ओर आम नागरिक भी ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ जनपद में एक स्थान से खरीद सकेंगे।


प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्वयन के लिए किया जाएगा जनपद स्तरीय रिसोर्स पर्सन का चयन।


 जिला उद्यान अधिकारी गौतम बुध नगर शिवानी तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्वयन के लिए जनपद स्तर पर लाभार्थियों को सहायता प्रदान करने के लिए राज्य नोडल एजेंसी निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जनपद स्तरीय रिसोर्स पर्सन का चयन किया जाएगा।
उन्होंने पात्रता के संबंध में विस्तारपरक रूप से जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिष्ठित राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय/ संस्थान से खाद्य प्रौद्योगिकी/ खाद्य अभियंत्रण में डिप्लोमा/ डिग्री, प्रौद्योगिकी उन्नयन नए उत्पाद विकास, गुणवत्ता आश्वासन, खाद्य सुरक्षा प्रबंधन के लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को कंसलटेंसी सेवाएं प्रदान करने में 3 से 5 वर्ष का अनुभव, यदि खाद्य प्रौद्योगिकी में योग्य व्यक्ति उपलब्ध नहीं है, तो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, बैंकिंग, डी पी आर की तैयारी और प्रशिक्षण में अनुभव वाले व्यक्ति लिए जा सकते हैं।उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय रिसोर्स पर्सन द्वारा उद्यमियों की डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत पंजीकरण /लाइसेंस, उद्योग आधार, जीएसटी पंजीकरण आदि के लिए हैंड होल्डिंग सहायता प्रदान की जाएगी। जिसके लिए भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुसार भुगतान किया जाएगा। पात्रता रखने वाले इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में अपना बायोडाटा अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्रस्तुत/ईमेल dhognoida@gmail.com पर भी प्रेषित कर सकते हैं। उक्त के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला उद्यान अधिकारी गौतम बुध नगर से संपर्क स्थापित करते हुए प्राप्त की जा सकती है।


आगामी 4 अक्टूबर को जनपद में आयोजित होगी संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा


जनपद में बनाए गए हैं 35 सेंटर 16312 परीक्षार्थी लेंगे भागजिला प्रशासन इस महत्वपूर्ण परीक्षा को मानकों के अनुरूप पूर्ण कराने की तैयारी में जुटा जिला अधिकारी सुहास एल.वाई. के कुशल नेतृत्व में आगामी 4 अक्टूबर को जनपद गौतम बुध नगर में 35 सेंटरों पर संघ लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं इस परीक्षा के नोडल अधिकारी मुनींद्र नाथ उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया है कि आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा परीक्षा में कुल 16312 परीक्षार्थी भाग लेंगे। यह परीक्षा आगामी 4 अक्टूबर को दो पालियों में संपन्न होगी जिसमें सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं दूसरी पाली 2:30 बजे …