जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं प्राधिकरण  की एक और कार्यवाही
 गौतमबुद्ध नगर(भारत भूषण शर्मा) जनपद में 85 स्थानों पर अभियान चलाकर कराया गया सैनिटाइजेशन का कार्य कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने तथा कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जनपद में जहां पर नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं वहां पर  वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। इस श्रृंखला में आज अभियान चलाकर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा 85 स्थानों पर सैनिटाइजेशन की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिरीश जैन के द्वारा दी गई है। संचालित किए जा रहे सैनिटाइजेशन अभियान के अंतर्गत जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा एवं उनकी टीम के अधिकारियों के द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रामक रोकने के उद्देश्य से जहां पर नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं वहां पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है।

 

दादरी-मारीपत रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित फाटक संख्या 148/सी, 03 सितम्बर से 06 सितम्बर, 2020 तक मरम्मत होने के कारण रहेगा बंद।

उत्तर मध्य रेलवे दादरी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि दादरी-मारीपत रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित फाटक संख्या 148/सी पर मरम्मत कार्य होने के फलस्वरुप दिनांक 03 सितम्बर 2020 सुबह 8 बजे से 06 सितम्बर, 2020 की शाम 8 बजे तक बंद रहेगा। इस संबंध में उन्होंने आम नागरिकों का आह्वान किया है कि इस मार्ग से जाने वाले नागरिक फाटक बंद होने की अवधि के दौरान अन्य मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिनका नाम आधार कार्ड के अनुसार सही होना शेष है ऐसे कृषकों के आधार फिडिंग के लिए चलाया जाएगा अभियान।

 

उप कृषि निदेशक गौतम बुद्ध नगर ने जनपद के किसान भाइयों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जनपद में भू लेख के अनुसार 57772 किसानों के सापेक्ष 53956 किसानों की प्रथम किस्त खाते में जा रही है परंतु 15439 कृषक भाइयों का नाम आधार के अनुसार मिसमैच पाया गया है, जिसमें से 14207 कृषकों का नाम आधार के अनुसार सही हो चुका है और 1232 कृषक भाई ऐसे हैं जिनका नाम आधार के अनुसार सही होना शेष है। उन्होंने बताया कि उक्त समस्या के निस्तारण के लिए कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाकर इस कार्य को पूर्ण किया जा रहा है।

    उन्होंने जनपद के किसान भाइयों का आह्वान किया है कि कृषि विभाग के कर्मचारियों को मिसमैच की कार्रवाई पूर्ण करने के लिए अपना आधार उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि उनकी अग्रिम किस्त उनको प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि जिन किसान भाइयों का नाम आधार से मिसमैच है उनकी अग्रिम किस्त शासन स्तर पर रोक दी जाएगी। अतः समस्त किसान भाई विकासखंड स्थित कृषि विभाग के बीज गोदाम पर अपना आधार कार्ड उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि उनको नियमित रूप से संचालित योजना का लाभ मिलता रहे।