गौतमबुद्धनगर- लगभग 15 लाख रुपए की टिन्चर की गई बरामद लिए गए नमूने रिजल्ट आने पर न्यायालय में वाद किया जाएगा दर्ज जनपद में अवैध दवाइयों की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला औषधि निरीक्षक के द्वारा निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जिला औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि प्राप्त सूचना के आधार पर की दिल्ली से आगरा की तरफ एक ट्रक में भारी मात्रा में टिंचर लेकर जाया जा रहा है इस क्रम में औषधि निरीक्षक एवम् पुलिस फोर्स थाना नॉलेज पार्क द्वारा संयुक्त रूप से जीरो पॉइंट बेरिकेट पर एक दिल्ली से आगरा की तरफ़ आता आयशर टेंपो को रोक कर जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में एरोमैटिक टिंचर भंडारित पाया गया । टिंचर एक औषधि है, जिसमें 80 प्रतिशत एल्कोहोल मिला होता है जो पेट के दर्द और अन्य दर्द में काम आता है । मौके पर जांच करने पर 405 पेरी टिंक्चर पाया गया। कुल मिला कर 40500 x 90 ml की बॉटल मिली जिसकी कुल बाजारी कीमत 10-15 लाख है। ट्रक ड्राइवर व अन्य व्यक्ति जिसने अपने आप को भंडारित टिंक्चर मालिक बताया गया उनके द्वारा मौके पर टिंचर के उपयुक्त बिल प्रस्तुत नहीं किए गए। संदिग्ध में 4 नमूने संग्रहित कर टेंपो को समस्त टिंक्चर समेत जब्त करते हुए थाना नॉलेज पार्क में दाखिल करा दिया गया है। नमूने की जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही कर सक्षम न्यायलय में वाद दायर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे भी इसी प्रकार निरंतर रूप से दवाइयों का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध शक्ति के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
डीएम के निर्देश पर जिला औषधि निरीक्षक की बड़ी कार्यवाही लगभग 15 लाख रुपए की टिन्चर की गई बरामद