ग्रेटर नॉएडा( फेस वार्ता)-जिला गौतमबुधनगर की जेवर विधानसभा के अमरपुर गांव की समस्याओं को लेकर दर्जनों युवा कांग्रेस जिला कार्यालय पर मनोज चौधरी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गौतम बुध नगर से आकर मिले। उनकी समस्याओं को सुनकर तुरंत ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से मिल कर समस्याओं को अवगत कराया प्राधिकरण ने आश्वासन दिया कि उनके गांव की समस्याओं को जल्द निस्तारण होगा अगर ऐसा नहीं होता है
तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेंगी। इस मौके पर जिला महासचिव विक्रम नगर विक्रम सिंह नगर अमित नागर महकार नागर सूरत नगर अजीत नगर हरेंद्र नागर राहुल नगर नरेश नागर प्रवीण नागर विक्की सिंहजिला सचिव रविंद्र भाटी अमित नरेश राजू नागर हरेंद्र नागर आदि दर्जनो लोग मौजूद रहे।