ग्रेटर नोएडा( भारत भूषण) जी० डी० गोयंका पब्लिक स्कूलए ग्रेटर नोएडा में 5 सितंबर 2020 को जी० डी० गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में आन लाइन शिक्षक दिवस मनाया गया विद्यार्थियों का प्रथम दायित्व शिक्षा अर्जन करना है और शिक्षक ही विद्यार्थियों के मार्गदर्शक व भविष्य निर्माता होते हैं शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर छात्रो ने अपने शिक्षकों को सम्मान देने के लिए उत्साह पूर्वक विशेष आन लाइन प्रार्थना सभा का आयोजन किया |
शिक्षकों से अर्जित विभिन्न कलाओं गीत , संगीतए नृत्य, नाटकों तथा रोचक खेलों के साथ शिक्षकों का मनोरंजन, सम्मान तथा अपने भावों का प्रदर्शन किया | शिक्षकों ने प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल को तथा आपस में सभी को बधाई दी विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल विद्यालय के सभी कुशल शिक्षकों के साथ बहुत प्रसन्न थीं|