ग्रेटर नॉएडा(भारत भूषण शर्मा)- आई0टी0एस0 इन्जीनियरिंग काॅलेज, गेटर नोएडा में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार 05 सितम्बर प्रातः 8ः00 बजे से प्रातः 9ः00 बजे तक जूम ऐप पर आॅनलाइन योग-सत्र का बड़ी ही सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
मिडिया प्रभारी मनीष ने बताया कि इस सत्र में काॅलेज के अधिकतम शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर आई0टी0एस0 इन्जीनियरिंग काॅलेज की पूर्व छात्रा विशाखा चैधरी जो एक प्रतिष्ठित फर्म में आई टी मैनेजर के रूप में कार्य करने के अलावा एक योग ट्रेनर व जुम्बा टेªनर के रूप में भी कार्य कर रही है के सानिध्य में सभी को योग के लाभ व बारिकियां सीखने को मिली। इस अवसर पर काॅलेज के डीन डाॅ0 गगनदीप अरोड़ा, ने कहा कि जीवन में शिक्षक का बड़ा महत्व होता है। वह सही शिक्षा के साथ ही जीवन की दिशा तय करने का काम करते हैं, क्या अच्छा है और क्या बुरा, यह तो शिक्षक ने ही बताया था। घर में पिता शिक्षक की भूमिका निभाता है अेोेेेर विद्यालय जाने पर शिक्षक सही दिशा दिखाते हैं।