व्यापारी भी माने जाएंगे,सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम, उत्तर प्रदेश युवा मंडल में खुशी

केंद्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी के एक वक्तव्य के अनुसार सरकार डीलरों को छोटी और मझोले उद्यम (MSME) का दर्जा देने पर विचार कर रही है जिससे डीलर भी MSME को मिलने वाले फायदे के हकदार हो सकेंगे।




   नोएडा– उत्तर प्रदेश की व्यापारियों के हितेषी उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल आपके इस निर्णय का हार्दिक स्वागत करता है और राष्ट्र के 6.50 करोड़ खुदरा व्यापारियों की ओर से आपका आभार प्रकट करते हुए आपका अभिनन्दन करता है। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल का शुरू से ही एक मत है कि अर्थव्यवस्था की तीनो चक्र , विनिर्माण , सेवा एवं व्यापार , का एक ही दिशा में , एक ही नीति के अंतर्गत एकीकृत रूप से चलने पर ही भारत एक आत्म निर्भर राष्ट्र बन सकता है।



उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा सरकार के इस निर्णय का हार्दिक स्वागत किया गया है और इस सम्बन्ध में राष्ट्र के 6.50 करोड़ खुदरा व्यापारियों की ओर से एक धन्यवाद पत्र दिनाक 21 अगस्त को माननीय नितिन गडकरी को भेजा जाएगा 


केंद्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी के एक वक्तव्य के अनुसार सरकार डीलरों को छोटी और मझोले उद्यम (MSME) का दर्जा देने पर विचार कर रही है जिससे डीलर भी MSME को मिलने वाले फायदे के हकदार हो सकेंगे।


गडकरी का आभार प्रकट करते हुए पत्र म लिखा है कि सरकार ने युवा व्यापार मंडल की की एक बहुत पुरानी मांग पर विचार किया। प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन के अनुसार उसका शुरू से ही एक मत है कि अर्थव्यवस्था की तीनो चक्र , विनिर्माण , सेवा एवं व्यापार , का एक ही दिशा में , एक ही नीति के अंतर्गत एकीकृत रूप से चलने पर ही भारत एक आत्म निर्भर राष्ट्र बन सकता है। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने पिछले दिनों देश के वित्त मंत्री श्रीमती सीतारामन् को पत्र लिखकर छोटे व्यवसाय और व्यापारियों को एमएसएमई से जोड़ने के लिए कहा था जिस पर कार्यवाही करते हुए श्रीमती सीतारामन् और नितिन गडकरी जी ने इस पर विचार किया |उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखकर विचार करने के लिए कहा था1- CGTMSE योजना के अंतर्गत बिना प्रतिभूति के 1 करोड़ तक का लोन2- सरकार या बड़े कॉर्पोरेट द्वारा बिक्री का गारंटी के साथ 45 दिन में भुगतान3-बैंको द्वारा प्रदत्त ऋण पर सस्ता ब्याज4- उद्योग आधार कार्ड की तर्ज़ पर व्यापारी आधार कार्ड , जिससे पश्चात किसी अन्य लाइसेंस की आवश्यकता नहीं हो5-देश विदेश में विभिन्न व्यापारिक मेलो में सहभागिता करने पर MDA एवं MAI योजना की तहत विभिन्न सब्सिडी |उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन  ने आशा वक्त की है कि नितिन गडकरी के कथानुसार व्यापारी वर्ग को शीघ्रातिशीघ्र सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम का दर्ज़ा प्राप्त होगा और व्यापारी वर्ग पुनः एक बार उपरोक्त सभी सुविधाओं एवं समय समय पर भारत सरकार द्वारा घोषित की जानी वाली अन्य योजनाओ से लाभान्वित होंगे एवं सदैव की भांति राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में बहुमूल्य योगदान देते रहेंगे।उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि जल्द ही गडकरी से मिलकर उनका धन्यवाद किया जाएगा |