विधायक धीरेन्द्र सिंह को सौंपा 1,11,000/- रु का चैक
रामलीला कमेटी ने साइट 4 में किया हवन, पौधारोपण व राम मंदिर निर्माण में आंशिक सहयोग

 ग्रेटर नॉएडा 

5 अगस्त,श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों ने अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिये भूमि पूजन कार्यक्रम के शुभ अवसर पर हवन, पौधारोपण व आंशिक सहयोग किया।


अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने बताया कि 5 सदियों के बाद अयोध्या नगरी में भव्य मंदिर के निर्माण कार्य के शुभारंभ के पल को यादगार बनाने के लिये कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए सांकेतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।




कार्यक्रम में सीमित लोगो को ही आमंत्रित किया गया था जिससे सोशल डिस्टेनसिंग का पालन किया जा सके। हवन उपरांत 11 किलो लड्डू व खीर का प्रसाद वितरित किया गया तथा रामलीला मैदान में 21 छायादार पौधे लगाये गये।कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि कमेटी की और से जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह जी के माध्यम से मंदिर निर्माण में 1,11,000/- रू की सहयोग राशि का चैक  किया गया।धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि करोड़ो लोगों की आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण से देश ही नही पूरे विश्व में उल्लास की लहर है। जल्द ही पूरे संसार के लोगों को अयोध्या में भव्य मंदिर के दर्शनों का सौभाग्य मिलेगाहवन में बिजेंद्र सिंह आर्य, धर्मपाल भाटी, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, के के शर्मा, कुलदीप शर्मा, हरेंद्र भाटी, मुकुल गोयल, वीरेश भाटी, अमित गोयल, गिरीश जिंदल, ओमप्रकाश अग्रवाल, मनोज यादव, जतन भाटी, सुभाष चंदेल, श्यामवीर भाटी, अतुल जिंदल, अंजलि बंसल, पिंकी कसाना, सरिता शर्मा व अन्य मौजूद रहे*