नोएडा पुलिस द्वारा एक गाँजा तस्कर गिरफ्तार
दिनाँक 24-08-2020 को थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा एक गांजा तस्कर अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र सत्यपाल सिह नि0 निठारी गाँव बल्ड बैक के पास पानी की टंकी थाना सेक्टर 20 नोएडा , गौतमबुद्धनगर को आम्रपाली तिराहा सेक्टर 45 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक किलो ग्राम गाँजा व एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त 1-दीपक कुमार पुत्र सत्यपाल सिह नि0 निठारी गाँव बल्ड बैंक के पास पानी की टंकी थाना सेक्टर 20 नोएडा , गौतमबुद्धनगर ।
आपरिधक इतिहास-1-मु0अ0स0 460/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सेक्टर 39 नोएडा ।2-मु0अ0स0 461/20 धारा 3/25 ए एक्ट थाना सेक्टर 39 नोएडा , गौतमबुद्धनगर ।
बरामदगी का विवरण-1-एक किलो ग्राम गाँजा 2-एक तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।
थाना कासना पुलिस द्वारा एक गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
दिनांक 23-24.08.2020 की रात्रि में थाना कासना पुलिस द्वारा एक गांज तस्कर अभियुक्त सुमित उर्फ काशी पुत्र राजू सिंह निवासी ग्राम घंघोला थाना कासना जिला गौतम बुद्ध नगर को मय 500 ग्राम अवैध गांजे के ग्राम घंघोला स्थित पीर के पास से गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार अभियुक्त -अभियुक्त सुमित उर्फ काशी पुत्र राजू सिंह निवासी ग्राम घंघोला थाना कासना जिला गौतम बुद्ध नगर पंजीकृत अभियोग का विवरण-*मुकदमा अपराध संख्या-234/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कासना बरामदगी का विवरण-500 ग्राम अवैध गांजा
दिनांक 24.08.2020 को कोरोना वायरस के संबंध में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही
1. जनपद में धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 भा0द0वि0 के तहत कुल 06 अभियोग पंजीकृत व 15 अभियुक्त गिरफ्तार।
2. 4936 वाहनों को चेक किया गया।
3. 1936 वाहनों का चालान किया गया व 10 वाहनों को सीज किया गया।
4. शमन शुल्क 247,800/-
5. 200 चेकिंग बिन्दुओ पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है।