गौतम बुद्धनगर:-(भारत भूषण) ग्राम रोजा याकूबपुर में सैकड़ों जाटव समाज के लोगों ने बसपा छोड़कर आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की बहन जी के गृह जनपद में लगातार बसपा से लोगों का, मोहभंग हो रहा है और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के संघर्ष से प्रभावित होकर हर दिन बीएसपी के लोग आजाद समाज पार्टी जॉइन कर रहे हैं !
राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एडवोकेट रविंद्र भाटी (मुख्यप्रभारी )-आगरा जोन
(प्रभारी) - बनारस जोन
जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह भाटी, और ओमवीर नेताजी की अध्यक्षता में एडवोकेट सतपाल , कर्मवीर एडवोकेट, हरीश जाटव , सागर जी, बंटी , सचिन जाटव , सौरभ कुमार , मोनू जाटव, भूरा जाटव , जितेंद्र जाटव, गजेंद्र जाटव, मोनू कैम सचिन कैम, संदीप जाटव ,राकेश जाटव ,अनिल वर्मा ,गौरव कुमार ,रवि कुमार, जुगल किशोर, दिनेश कैम, राजे , ओमप्रकाश नेताजी , सागर जाटव आदि लोगों ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की! इस मौके पर उपस्थित -उदय सिंह सेवा नागर , सुभाष कसाना ,वीरेंद्र जाटव , अनिल जाटव ,सतेंद्र भाटी , मनोज गुर्जर , पप्पू ठेकेदार ,एडवोकेट अफरोज आलम ,देवेंद्र मुखिया , अनीश खान , अनिल गौतम, शुभम , दिनेश गौतम , आशु , प्रशांत ,आरिफ सैफी , रिंकू कुमार दादरी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे