लोगो को ठगने वाली एक महिला गिरफ्तार।

फर्जी फ्रन्चाईजी कम्पनी बनाकर लोगो को ठगने वाली एक महिला गिरफ्तार।




नोएडा:- दिनांक 28.08.2020 को थाना फेज 3 पुलिस द्वारा अभियुक्ता सीमा देवी पत्नी ओंमप्रकाश निवासी फ्लैट नं0 1507 गौर कास्केट थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद को सीमा देवी  की पुत्री रीना देवी के मकान न्यू करहेड़ा कालोनी गाजियाबाद  से गिरफ्तार किया गया  । अभियुक्ता के कब्जे से 08 फर्जी आईडी कार्ड अभियुक्त अंकुर उर्फ सोनू वर्मा उर्फ अनवीर के व इण्डिया न्यूज के फर्जी प्रेस कार्ड बरामद किये गये । जो फ्रेन्चाइजी देने के नाम पर लोगो से ठगी करती थी ।




थाना फेस-3 नोएडा पुलिस को कुछ व्यक्तियों द्वारा लिखित सूचना दी गयी थी कि हाईपर मार्ट नाम की एक कम्पनी जिसके द्वारा लोगो को फ्रन्चाईजी देने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया है जिसमें थाना फेस-3 नोएडा पर 08 अभियोग पंजीकृत किये गये थे तथा साथ ही 22 अन्य व्यक्तियो द्वारा लिखित में सूचना दी गयी थी।   
*गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरणः-*1-सीमा देवी पत्नी ओंमप्रकाश निवासी फ्लैट नं0 1507 गौर कास्केट थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद :गिरफ्तार अभियुक्ता का अपराधिक इतिहास1-मु0अ0स0 546/2020 धारा 420/406/467/468/471 भादवि थाना फेज-3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर 2-मु0अ0स0 562/2020 धारा 420/406/467/468/471/504/506 भादवि थाना फेज-3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर3-मु0अ0स0 563/20 धारा 420/406/467/468/471/506 भादवि थाना फेज-3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर4-मु0अ0स0 564/20 धारा 420/406/467/468/471/506 भादवि थाना फेज-3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर5-मु0अ0स0 565ध्/20 धारा 420/406/467/468/471/ भादवि थाना फेज-3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर6-मु0अ0स0 570/20 धारा 420/406/467/468/471/504/506 भादवि थाना फेज-3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर7-मु0अ0स0 571/20 धारा 420/406/467/468/471 भादवि थाना फेज-3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर8- मु0अ0स0 572/20 धारा 420/406/467/468/471 थाना फेज-3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
गिरफ्तार अभियुक्ता से बरामदगी का विवरण -08 फर्जी आईडी कार्ड अभियुक्त अंकुर उर्फ सोनू वर्मा उर्फ अनवीर के व इण्डिया न्यूज के फर्जी प्रेस कार्ड बरामद