कोविड-19 को लेकर जनपद में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम  के माध्यम से कोविड को लेकर जनता की निरंतर समस्याओं का किया जा रहा है निराकरण

कोरोना को लेकर सभी समस्याओं का निराकरण करने के संबंध में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का उठाएं लाभ



गौतमबुधनगर( फेसवार्ता):-जिला अधिकारी सुहास एल वाई का जनपद वासियों से आह्वान कोविड-19 को लेकर जनपद में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम  के माध्यम से कोविड को लेकर जनता की निरंतर समस्याओं का किया जा रहा है निराकरण जनपद में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। एक पटल पर कोरोना से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण संभव हो सके इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन की ओर से इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है। कंट्रोल रूम के नंबर 1800 419 2211 पर प्रतिदिन लगभग 400 कॉल्स कोविड-19 को लेकर प्राप्त हो रही हैं। जन सामान्य के द्वारा कोरोना महामारी को लेकर अपनी समस्याएं संबंधित कंट्रोल रूम नंबर पर दर्ज कराई जा रही हैं। जिला प्रशासन, पुलिस, प्राधिकरण के अधिकारी गण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा प्राप्त शिकायतों का निराकरण प्रतिदिन बहुत ही गंभीरता के साथ सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया है कि कोविड-19 को लेकर कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के संबंध में तथा कोरोना के संबंध में अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओं को संबंधित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के नंबर पर दर्ज कराया जा सकता है ताकि संबंधित शिकायत का निराकरण तत्काल प्रभाव से संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया जा सके। कोरोना को लेकर उन्होंने संबंधित नंबर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए जनता का आह्वान किया है। 



जनपद में 58 स्थानों पर अभियान चलाकर कराया गया सैनिटाइजेशन का कार्य


कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने तथा कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जनपद में जहां पर नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं वहां पर  वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। इस श्रृंखला में आज अभियान चलाकर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा 58 स्थानों पर सैनिटाइजेशन की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिरीश जैन के द्वारा दी गई है। संचालित किए जा रहे सैनिटाइजेशन अभियान के अंतर्गत जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा एवं उनकी टीम के अधिकारियों के द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रामक रोकने के उद्देश्य से जहां पर नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं वहां पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है।