गौतमबुधनगर ब्रेकिंग न्यूज़ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा कलेक्ट्रेट में किया गया झंडारोहण। तत्पश्चात राष्ट्रगान में लिया गया भाग। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी भूमि अर्जन बलराम सिंह, डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह, संजय मिश्रा तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
तत्पश्चात जिला अधिकारी के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कलेक्ट्रेट के सभागार में अपने उद्बोधन में समस्त जन सामान्य को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई एवं अपने उद्गार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। यहां पर जिला अधिकारी के द्वारा 10 कोरोना योद्धाओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।