जनपद गौतम बुद्ध नगर में जिला शासकीय अधिवक्ता पद पर आगामी 28 अगस्त 2020 तक कर सकते हैं अपना आवेदन।
गौतम बुद्ध नगर:-गौतमबुधनगर 6 अगस्त 2020अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौतम बुध नगर दिवाकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी 01 पद, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी 04 पद, पैनल अधिवक्ता फौजदारी 04 एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी 03 के पद रिक्त हैं, जिन पर इच्छुक अधिवक्ता से तीन प्रतियों में आवेदन मांगे गए हैं। उक्त आवेदन पत्र 28 अगस्त 2020 की शाम 5:00 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय गौतम बुध नगर के कमरा नंबर 136 में प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त तिथि के बाद किए गए आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उक्त रिक्त पदों के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी पद पर आवेदन करने के लिए विधि व्यवसाय की न्यूनतम अर्हता 10 वर्ष होना अनिवार्य है, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी के पद पर आवेदन करने के लिए विधि व्यवसाय की न्यूनतम अर्हता 7 वर्ष होनी अनिवार्य है एवं पैनल अधिवक्ता फौजदारी के पद पर आवेदन करने के लिए विधि व्यवसाय की न्यूनतम अर्हता 5 वर्ष होना अनिवार्य है।

कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण एवं जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. निरंतर संवेदनशील

कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने एवं संक्रमित मरीजों को प्रोटोकॉल के अनुरूप यथा समय इलाज संभव कराने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। दोनों अधिकारियों के द्वारा आज संयुक्त भ्रमण के दौरान सेक्टर 39 में तैयार किए जा रहे कोविड  अस्पताल को यथाशीघ्र शुभारंभ कराने के उद्देश्य से स्थल निरीक्षण किया गया। दोनों अधिकारियों द्वारा पूरे अस्पताल का बहुत ही गहनता के साथ स्थल निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पताल को यथाशीघ्र शुभारंभ करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अस्पताल में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का इलाज संभव कराने के उद्देश्य से टाटा के सहयोग से यह अस्पताल तैयार किया जा रहा है। अतः स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण जहां जहां पर कार्य अपूर्ण हैं उन्हें तत्काल पूरा करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि यथाशीघ्र संबंधित अस्पताल का शुभारंभ सुनिश्चित किया जा सके और अस्पताल में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराते हुए सरकार के इस प्रोजेक्ट का अधिकतम लाभ जनसामान्य को प्राप्त हो सके। दोनों अधिकारियों के द्वारा अपने भ्रमण के दौरान आज सेक्टर 59 में पहुंचकर इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया है। वहां पर भी दोनों अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा सभी संबंधित अधिकारियों से कहा गया कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम पर कोरोना को लेकर जो समस्याएं एवं शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनका प्रतिदिन गुणवत्ता परक रूप से समाधान कराने की कार्यवाही संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए ताकि इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का लाभ जनपद के नागरिकों को अधिकतम स्तर पर प्राप्त हो सके। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अभय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक अहोरी तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। रा

Popular posts
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना की समस्त पात्र लाभार्थियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराने के उद्देश्य से जिला पूर्ति अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के नंबर किए जारी
Image
ठा युवरासिंह आलोक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भा कि यूनियन हिंद की ओर से #मकरसंक...
Image
#इलेक्ट्रिक #बाइक एवम #कार का #वृंदावन से #ग्रेटर नोएडा तक #रोडशो
Image
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों के विकास के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संचालित।
संजय भैया प्रत्याशी आम आदमी पार्टी विधान सभा दादरी ने किया कई गांव में ज...
Image