एनआईईटी ग्रेटर नोएडा, नोडल सेंटर पर स्मार्ट इंडिया हैकेथोन-2020 के विजेताओं की घोषणा।

ग्रेटर नोएडा( फेस वार्ता भारत शर्मा) _स्मार्ट इंडिया हैकेथोन के चौथे संस्करण के विजेताओं की घोषणा एनआईईटी ग्रेटर नोएडा नोडल सेंटर पर मुख्य अतिथि डॉ सरोजिनी अग्रवाल, माननीय सदस्या, उत्तर प्रदेश विधान परिषद,विशिष्ट अतिथि डॉ मोहित गंभीर, इन्नोवेशन डायरेक्टर, एमआईसी भारत सरकार,  डॉ प्रमोद यादव, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार,  मैथिली शरण गुप्ता, पुलिस महानिदेशक(पुलिस रिफ़ोर्म्स), मध्य प्रदेश शासन,  रमन बत्रा, कार्यकारी उपाध्यक्ष, एनआईईटी, श्री प्रवीण सोनेजा, महानिदेशक एनआईईटी, डॉ विनोद एम कापसे, डॉ प्रवीण पचौरी तथा आयोजन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में की गयी। विशिष्ट अतिथि डॉ मोहित गंभीर, इन्नोवेशन डायरेक्टर, एमआईसी भारत सरकार ने विजेताओं को बधाई देते हुये कहा कि जिस प्रकार कोविड-19 के इस दौर में  स्मार्ट इंडिया हैकेथोन-2020 को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया है वो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और युवाशक्ति के  सपनों को हकीकत में बदलने की दम पर ही संभव हो पाया है। उन्होने आगे कहा कि जो टीम सफल नहीं हो पाई उन्हे निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका प्रयास भी उतना ही महत्त्वपूर्ण है जितना किसी भी विजेता टीम का। डॉ गंभीर ने देश के छात्र-छात्राओं को विश्वास दिलाया कि एमआईसी, भारत सरकार उनके आइडिया को वास्तविकता में बदलने कि लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।



मुख्य अतिथि डॉ सरोजिनी अग्रवाल ने देश को आत्मनिर्भर एवं उभरती हुयी आर्थिक और बौद्धिक शक्ति बनाने के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की। उन्होने कहा कि हैकेथोन के माध्यम से अनेकों छुपी हुयी प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिला है और राष्ट्र के निर्माण में उनका योगदान सराहनीय है। उन्होने हैकेथोन के आयोजकों और विजेता टीमों को बधाई देते हुये कहा किहम सभी यदि साथ मिलकर अपने देश की समस्याओं को सुलझाने के लिए एकजुट हो जाएँ तो निश्चित ही हम भारत के सुनहरे भविष्य के सपने को साकार कर सकेंगे।डॉ प्रमोद यादव, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा कि हैकेथोन जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से जिस प्रकार समस्याओं के समाधान निकाले जा रहे है वह निश्चित रूप से प्रशंसनीय है।रमन बत्रा, कार्यकारी उपाध्यक्ष, एनआईईटी ने विजताओं की घोषणा करते हुये विजेताओं को बधाई दी। श्री रमन बत्रा ने हैकेथोन के सफल एवं सुचारु आयोजन के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। डॉ विनोद एम कापसे, निदेशक, एनआईईटी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। प्रवीण सोनेजा, महानिदेशक एनआईईटी ने एसआईएच-2020 के सफल आयोजन की सराहना की।कार्यक्रम के अंत में डॉ प्रवीण पचौरी, एनआईईटी नोडल सेंटर स्पोक ने सभी आयोजकों और प्रतिभागियों को धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।आयुष मंत्रालय की समस्या के लिए विजेता टीम वी_एस्क्लेपियस रही। मध्य प्रदेश सरकार की समस्याओं के लिए एज ऑफ अल्ट्रोन , मैवेरिक_जैक, चाओ_बेला, टेक डेमोन्स, कोड मोंक तथा टेक द्रोन्स रहीं।