गेस्ट हाउस में की टीम सुशांत सिंह राजपूत के मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है लेकिन अभी अभी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि गेस्ट हाउस में 4 टीम बनाकर CBIअपनी पूछताछ कर रही है गेस्ट हाउस की पहली मंजिल पर रिया से एक कमरे में 1 महिला ऑफिसर समेत कुल चार अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं वहीं बगल के दूसरे कमरे में एक और टीम शोविक चक्रवर्ती से अलग पूछताछ कर रही है शोविक से कल भी 14 घंटे लंबी पूछताछ हुई थी तीसरे कमरे में सिद्धार्थ पिठानी को सुबह 10 से लेकर1 बजे तक अलग रखा गया था जबकि उसके बाद सीबीआई की एक टीम उसे बीकेसी स्तिथ हेड क्वाटर ले गई चौथे कमरे में नीरज सैम्युअल और केशव से पूछताछ चल रही है
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई पहली बार रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है रिया से एसपी नुपूर प्रसाद की टीम डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में करीब 5 घंटे से लगातार सवाल कर रही है इंटरव्यू देते हुए कहा कि कई जांच एजेंसियों द्वारा जांच किया जाना असहनीय मानसिक यातना के समान है अब सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार CBI ने रिया से 10 सवाल किए हैं जांच एजेंसी ने उनसे पूछा है कि उन्होंने इस मामले में जांच की मांग क्यों की थी