भारतीय शिक्षा नीति 2020 पर संगोष्ठी आनलाइन आयोजन किया
गौतमबुद्धनगर:- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान एवं विद्वत परिषद गौतम बुद्ध नगर के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर एक संगोष्ठी का आनलाइन आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक़्ता के रूप में वरिष्ठ शिक्षाविद, सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं भूतपूर्व सदस्य (उ.प्र. राज्य सेवा चयन आयोग) डा. कैलाश चन्द्र शर्मा ने अपना व्याख्यान दिया।अपने व्याख्यान में भारतीय शिक्षा नीति 2020 की विस्तार से चर्चा की जिसके उपरान्त प्रश्नोत्तर के दौर में नीति पर गहन विचार विमर्श हुआ। संगोष्ठी के आरम्भ में विद्वत परिषद मेरठ प्रान्त के सह-संयोजक नेत्रपाल सिंह ने स्वागत भाषण के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात उत्तर प्रदेश विद्या भारती के संयोजक डा. प्रेम कुमार सिंह राणा ने मुख्य वक़्ता से सभी प्रतिभागियों का परिचय कराया।
विद्वत परिषद विद्या भारती, मेरठ प्रान्त के प्रान्त संयोजक डा. अखिलेश मिश्रा ने विद्वत परिषद और विद्या भारती की संरचना, कार्यप्रणाली और भविष्य की योजना पर प्रकाश डाला। सम्पूर्ण कार्यक्रम हिन्दू शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं विद्या भारती, दिल्ली प्रांत के शिव प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। संगोष्ठी के आयोजन में उत्तर प्रदेश विद्या भारती के प्रान्त संगठन मंत्री तपन जी का मार्गदर्शन तथा पुरा सहयोग प्राप्त हुआ। अन्त में विद्वत परिषद गौतम बुद्ध नगर के जिला संयोजक डाॅ॰ सुशील कुमार ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संगोष्ठी के संयोजक डा. प्रकाश चन्द्र दिलारे ने किया। इस अवसर पर गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी एवं गलगोटिया यूनिवर्सिटी के संकाय सदस्य, अनेक जिलों के संयोजक, विभिन्न सरस्वती शिशु मंदिरो के आचार्यगण एवं अन्य प्रतिभागियों के साथ संगोष्ठी के सम्पर्क सूत्र रहें डा. अक्षय कुमार सिंह एवं डा. दीक्षिता अजवानी, संगोष्ठी के सह-संयोजक डा. सुधीर कुमार के साथ अनेक प्रतिभागी शामिल हुए।