अपने-अपने घरों पर दीपक जलाकर राम जन्म भूमि शिलान्यास  के अवसर पर लड्डू एवं फल बांटे और दीपोत्सव मनाया

 गौतमबुधनगर:5 अगस्त 2020 को अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर देशवासियों के साथ-साथ दादरी सूरजपुर ग्रेटर नोएडा कासना दनकौर रघुपुरा जेवर बिलासपुर  जहांगीरपुर जारचा बिसरख मंडलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर दीपक जलाकर राम जन्म भूमि शिलान्यास  के अवसर पर लड्डू एवं फल बांटे और दीपोत्सव मनाया



जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने बयान जारी करते हुए सभी देशवासियों और क्षेत्र वासी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास से करोडो  करोडो विश्व वासी एवं देशवासियों की आस्था भावना के राम  प्रत्येक व्यक्ति के रोम रोम में बसे हुए हैं जो हम सब का सपना था वह आज साकार हुआ आज    प्रत्येक व्यक्ति के लिए उत्सव का दिन है भव्य भगवान राम मंदिर निर्माण से अयोध्या नगरी विश्व की अग्रणी तीर्थ स्थल बनेगी इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज धर्मेंद्र  कोरी मनोज गर्ग जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी गजेंद्र महावीर नगर सेवा भाटी योगेंद्र छोकर जिला मीडिया प्रभारी पंडित   कर्मवीर आर्य चंद्रमणि भारद्वाज सचिन शर्मा जिला मंत्री गुरुदेव भाटी सत्य पाल शर्मा रिंकू  अमित शर्मा विकास चौधरी योगेश चोधरी मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा रवि भदौरिया संजय  भाटी मनोज भाटी  सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी  राजेश ठेकेदार सुनील सोना मनोज प्रधान अजीत मुखिया सोमेश गुप्ता पंकज रावल जितेंद्र भाटी बिजेंद्र रावल आदि हजारों कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस सिंह का पालन करते हुए दीपोत्सव मनाया