अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 40500 रूपये नकद आदि भारी मात्रा मे सामान बरामद।

धोखा धडी करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 3 मोबाईल फोन, 1 लैपटाप, 3 आधार कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, 40500 रूपये नकद आदि भारी मात्रा मे सामान बरामद।




दिनांक 22.08.2020 को वादी श्री राशिद सिदद्की निवासी सेक्टर 26 नोएडा द्वारा तहरीर के आधार पर नामित अभियुक्तो 1. श्रीकान्त देसाई 2. शुरूति नायर, 3. प्रतीक वर्मा-4.आनन्द कुमार 5. विनोद के विरूद्ध वादी के साथ छल कर ( नाम बदलकर) वादी का मोबाईल फोन पर इन्टरव्यू कराकर आई0टी0 कम्पनी में सीनियर पद पर नियुक्ति कराने के नाम पर ठगी करने के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 20 नोएडा पर मु0अ0सं0 568/2020 धारा 420/406 भादवि पंजीकृत किया गया था।



 थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण मे प्रकाश मे आये अभियुक्तो 1. श्यामसुन्दर पुत्र मुरलीधर निवासी शिवपुरी गणेशबाग राया थाना राया जनपद मथुरा वर्तमान निवासी म0नं0 73 कोण्डली दहेरादून उत्तराखण्ड, 2. देवेन्द्र पुत्र योगराज निवासी शिवपुरी गणेशबाग राया थाना राया जनपद मथुरा वर्तमान निवासी म0नं0 73 कोण्डली दहेरादून उत्तराखण्ड एवं महिला अभियुक्ता सोनिया भारद्वाज पत्नी श्यामसुन्दर निवासी शिवपुरी गणेशबाग राया थाना राया जनपद मथुरा वर्तमान निवासी म0नं0 73 कोण्डली देहरादून उत्तराखण्ड को झुण्डपुरा बार्डर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से मय एक गाडी कार क्रेटा नम्बर-एचआर-26 डीजी-5816 व 03 मोबाईल फोन, 01 लैपटाप, 03 आधार कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, 40500 रूपये नकद आदि भारी मात्रा मे सामान बरामद किया गया। बरामद गाडी को धारा 207 मोटर वाहन एक्ट की धारा 207 एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत सीज की गई।
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*
1. मु0अ0सं0 568/2020 धारा 406/420/411 भादवि थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर।


गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः1.श्यामसुन्दर पुत्र मुरलीधर निवासी शिवपुरी गणेशबाग राया थाना राया जनपद मथुरा वर्तमान पता म0नं0 73 कोण्डली दहेरादून उत्तराखण्ड, 2.  देवेन्द्र पुत्र योगराज निवासी शिवपुरी गणेशबाग राया थाना राया जनपद मथुरा वर्तमान  निवासी म0न0 73 कोण्डली दहेरादून उत्तराखण्ड 3. महिला अभियुक्ता सोनिया भारद्वाज पत्नी श्यामसुन्दर निवासी शिवपुरी गणेशबाग राया थाना राया जनपद मथुरा वर्तमान निवासी म0न0 73 कोण्डली दहेरादून उत्तराखण्ड बरामदगी का विवरणः-1. तीन मोबाईल फोन, 2. एक लैपटाप, 3. तीन आधार कार्ड, 4. पाॅच एटीएम कार्ड, 5. 04 गिलास सफेद धातु बडे, 6. एक गिलास सफेद धातु छोटा, 7. पांच पीली धातु की अंॅगूठी, 8. दो कान के टाॅप्स पीली धातु9. दो पीली धातु की चैन, 10. एक पीली धातु का पैण्डल,11. चार कंगन पीली धातु व सफेद मिक्स, 12. 01 सफेद धातु बे्रसलेट, 13. एक पैण्डल सफेद धातु, 14. एक जोडी पाॅजेव सफेद धातु, 15. 04 विछुआ सफेद धातु, 16. सफेद धातु के 02 कडे, 17. 03 इयर रिंग सफेद धातु 18. 40500 रूपये नकद,