थाना फेस-3, नोएडा पुलिस द्वारा 03 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से एक कार सेन्ट्रो व चोरी का सामान कार साईलेन्सर , कटर , संडासी , हथौड़े पेचकस व एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस व दो चाकू बरामद।
नॉएडा :- दिनांक 23.07.2020 को थाना फेस 3 पुलिस द्वारा अभि01-शाहरुख पुत्र मेहराज नि0 सै0 66 मामूरा कार मार्केट स्थायी पता ग्राम बेहट थाना सिम्भावली हापुड़ 2- कादिर खान पुत्र इन्तेजार खान नि0 ग्राम बेहट थाना सिम्भावली हापुड़ 3- शानू पुत्र इकबाल म0न0 88 हिमायत नगर स्याना रोड़ शहीद गढ़ी मस्जिद के पीछे औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर को निकट ट्रान्सपोर्ट नगर चैराहा से गिरफ्तार किया गया । अभि0गण के कब्जे से एक कार सेन्ट्रो सदिग्ध व चोरी का सामान कार साईलेन्सर , कटर , संडासी , हथौड़े पेचकस व एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस अभि0 शाहरूख व दो अदद चाकू अलग- अलग- अभि0 कादिर खान व अभि0 शानू से बरामद किये गये । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 506/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 बनाम शाहरुख व मु0अ0सं0 507/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 बनाम कादिर खान व मु0अ0सं0 508/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 बनाम शानू व मु0अ0सं0 509/2020 धारा 414 भादवि बनाम शाहरुख आदि 03 नफर उपरोक्त पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः1. शाहरुख पुत्र मेहराज नि0 सै0 66 मामूरा कार मार्केट स्थायी पता ग्राम बेहट थाना सिम्भावली
2- कादिर खान पुत्र इन्तेजार खान नि0 ग्राम बेहट थाना सिम्भावली हापुड़
3-. शानू पुत्र इकबाल नि0 म0न0 88 हिमायत नगर स्याना रोड़ शहीद गढ़ी मस्जिद के पीछे औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर
अभि0 शाहरुख का आराधिक इतिहास1.मु0अ0सं0 506/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना फेस 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2.मु0अ0सं0 509/2020 धारा 414 भादवि थाना फेस 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर
अभि0 कादिर खान का आराधिक इतिहास 3.मु0अ0सं0 507/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना फेस-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर 4.मु0अ0सं0 509/2020 धारा 414 भादवि थाना फेस-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर
अभि0 शाहरुख का आराधिक इतिहास1.मु0अ0सं0 508/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2.मु0अ0सं0 509/2020 धारा 414 भादवि एक्ट थाना फेस 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरण एक कार सेन्ट्रो नं- डीएल 4सी अर 3788 सदिग्ध
चोरी का सामान कार साईलेन्सर , कटर , संडासी , हथौड़े पेचकस बरामदा अभि0 गण शाहरुख , कादिर खान व शानू
एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस दो अवैध चाकू