शनिवार और रविवार को दुकानें खोलने की इजाजत दी जाए- विकास जैन





व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष  मनीष गुप्ता ने आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के व्यापारी नेताओं से जूम ऐप के माध्यम से बात की |


आज की मीटिंग में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 10 जिलों के 37 व्यापारी नेताओं ने हिस्सा लिया गौतम बुध नगर से उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन के अलावा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राजेश अग्रवाल ,राधा किशन गर्ग ,व्यापारी प्रदीप अग्रवाल ने हिस्सा लिया | उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने मंत्री से कहा कि लॉकडाउन मैं शनिवार और रविवार को दुकानें खोलने की इजाजत दी जाए क्योंकि करोना संकट के कारण बाजारों में काम की स्थिति बहुत ही दयनीय है और ऊपर से शनिवार और इतवार को दुकानें बंद होने से खुदरा व्यापारी बहुत अधिक परेशान है क्योंकि नौकरी पेशा व वर्ग शनिवार और इतवार को ही बाजारों में निकलते हैं |लॉकडाउन के कारण इन सभी लोगों ने ऑनलाइन की तरफ अपना रुख मोड़ लिया है आगे आने वाला समय त्योहारों का है इसमें मुख्य रूप से रक्षाबंधन त्यौहार आने वाला है इस समय अगर दुकानें बंद रही तो बाजारों पर बहुत बुरा असर पड़ेगा |जैन ने आगे कहा कि जिस दिन भी लॉकडाउन लगे उस दिन शराब की दुकानें भी बंद होनी चाहिए क्योंकि यह भी सामान्य बाजारों में ही सम्मिलित है |

 

व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि हम सरकार से बातचीत कर कर जल्द से जल्द शनिवार और इतवार को बाजार खुलवाने की इजाजत प्रदान करवाएंगे |

 

 



 



 















ReplyForward