सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री राजस्थान प्रदेश से हटाए जाने के विरोध में अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना ने राष्ट्रपति महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपा

ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण शर्मा):-राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को राजस्थान प्रदेश से हटाए जाने के विरोध में अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना की कार्यकारिणी ने राष्ट्रपति महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपा  अखिल भारतीय देवसेना के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष भाटी एवं जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार भाटी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष भाटी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एवं अशोक गहलोत ने सचिन पायलट की लोकप्रियता से घबराकर उनके विरुद्ध साजिश के उन्हें पद से हटा दिया है जो कि सचिन पायलट का घोर अपमान किया गया है सचिन पायलट लगभग 36 बिरादरी के लोकप्रिय नेता हैं उनका यह अपमान अखिल भारतीय देव सेना बर्दाश्त नहीं करेगी |



 इस अवसर पर जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय पर जगह -२ कांग्रेस के विरोध में ज्ञापन दिया और कांग्रेस के विरोध में नारे भी लगाया गया गुर्जर देव सेना के प्रमुख महासचिव ने कहा कि राजस्थान के लोकप्रिय नेता सचिन पायलट की राजस्थान के साथ-साथ पूरे देश में एक इमानदार संघर्षशील राष्ट्रवादी नेता की छवि है जिस प्रकार से आरोप लगाया गया है उनकी राजनैतिक हत्या करने का प्रयास है अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना कांग्रेस के बहिष्कार का नारा लगाती है और कांग्रेस का विरोध करती है