फैशन शो के दौरान मॉडल्स ने हॉर्न एंड बोन और मेटेल ज्वैलरी प्रदर्शित कर बिखेरे जलवे
नई दिल्ली(भारत भूषण शर्मा)18 जुलाई 2020 देश की परंपरागत चित्रकारी में राजस्थान की मिनिएचर पेटिंग्स का अहम स्थान है। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि राजस्थान का जयपुर शहर मुगलकालीन मिनिएचर पेंटिग्स के लिए प्रसिद्ध है।आईएचजीएफ दिल्ली मेले वर्चुअल के पांचवे दिन अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित शिल्पगुरु बाबूबाल मरोटिया ने मिनिएचर पेंटिग्स बनाने की कला का प्रदर्शन किया। मरोटिया ने इस कला को अपने जीवन के शुरुआती पड़ाव यानी 10 साल की उम्र से सीखना शुरु किया और अपना पूरा जीवन ही इस कला को समर्पित कर दिया। आईएचजीएफ दिल्ली मेले वर्चुअल के प्रेसीडेंट नीरज खन्ना ने कहा की मरोटिया ने ना सिर्फ उत्कृष्ट कलाकृतियों का निर्माण किया बल्कि अपने पूरा जीवन इस कला को अगली पीढियों को सिखाने में लगा दिया।
इस मौके पर मरोटिया ने कहा कि मिनिएचर पेंटिग्स बनाने के लिए वो प्राकृतिक पत्थरों से निकले हुए रंगों का इस्तेमाल करते हैं। सफेद रंग के लिए वो ज़मीन के नीचे पाए जाने वाली खड़िया पत्थर लाल रंग के लिए हिंगलू पत्थर पीले रंग के लिए तबतिया हार्टेल जैसे तमाम पत्थरों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने ये भी बताया किवो सीनरी बनाने में फिनिशिंग कलर के लिए बबूल के पेड़ से मिलने वाले गम का इस्तेमाल करते हैं। हर कलर के दो शेड्स का वो इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि एक रंग बनाने के लिए 10 दिन तक हर दिन उसे 7 से 8 घंटे तक पीसा जाता है। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी पेटिंग बेसिल हैंडमेडकागज पर बनाई जाती है।पेपर का साइज़ पेंटिग के हिसाब से तयकिया जाता है। अपनी पेंटिग्स की सजावट और दिव्यता के लिए वो हलकान में असली सोने और चांदी और पत्तियों का इस्तेमाल करते हैं।
श्री बाबू लाल मरोटिया को अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार 1997 में मिला था। इसके अलावा उन्हें साल 2016 में शिल्पगुरु पुरस्कार और साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने अपनी मिनिएचर पेंटिग कला का प्रदर्शन वर्चुअल मंच पर करने का अवसर देने के लिए ईपीसीएच का आभार व्यक्त किया।
आईएचजीएफ दिल्ली मेले वर्चुअल के दौरान फैशन शो का आकर्षण लगातार जारी है। आयोजन के पांचवें दिन मॉडल्स ने हार्न एंड बोन और मेटल के आभूषणों का प्रदर्शन कर रैंप पर अपने जलवे बिखेरे। मॉडल्स ने राहुल्स इंप्लेक्स की हॉर्नएंड बोन ज्वैलरी और केनवे सरताज वर्ल्ड वाइड की मेटल ज्वैलरी का प्रर्दशन किया। इसके साथ ही मॉडल्स ने नीडल क्राफ्ट एंड जीण्केण्एक्सपोर्ट्स के बीच वेयर समर कलेक्शन मैंगो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और ओल्ड विलेज ओवरसीज के लेदरवेयर और स्टोल्स को भी प्रदर्शित किया।