राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए 'ई-संकल्प पत्र






दिल्ली (भारत भूषण शर्मा):-तिब्बत की आजादी, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति और भारत की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए भारत तिब्बत सहयोग मंच के  वरिष्ठ प्रचारक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक इंद्रेश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष  पंकज गोयल  के मार्गदर्शन में  राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए 'ई-संकल्प पत्र' (https://forms.gle/YphPsgwxx6DCN2NF6) भरने की शुरुआत की गयी I


भारत तिब्बत सहयोग मंच (दिल्ली प्रांत) महिला विभाग, जिला नवीन शाहदरा की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता और समस्त पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी नागरिको को चीन की भारत की तरफ बढ़ती कु-दृष्टि के बारे में अवगत कराया I 'ई-संकल्प पत्र' को भरने के लिए भारत तिब्बत सहयोग मंच (दिल्ली प्रांत) महिला विभाग, जिला नवीन शाहदरा के पदाधिकारियों ने  सोशल साइड्स के माध्यम से 'ई-संकल्प पत्र' भरने के किये नागरिको से अनुरोध किया गया और जिला नवीन शाहदरा से अधिक संख्या में नागरिको ने 'ई-संकल्प पत्र' को सेल्फी के माध्यम से अपनी स्वीकृति प्रदान की I

भारत तिब्बत सहयोग मंच (दिल्ली प्रांत) महिला विभाग, जिला नवीन शाहदरा की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता ने भारत के तिब्बत और कैलाश मानसरोवर को हड़पने की चीन की नीतियों को विफल करने के लिए सभी नागरिको से अनुरोध किया की हम सभी भारतवासियो को  चीन निर्मित वस्तुओ के बहिष्कार के साथ साथ तिब्बत, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति का संकल्प लेने की आवश्यकता है I