पुलिस मुठभेड के दौरान थाना फेस-3 पुलिस  द्वारा 02 शातिर लूटेरे गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड के दौरान थाना फेस-3 पुलिस  द्वारा  02 शातिर  लूटेरे  घायल/गिरफ्तार कब्जे से लूटा गया मोबाइल व 3200 मय एटीएम कार्ड, पर्स व अवैध शस्त्र आदि बरामद।  

 

नॉएडा:- दिनांक 22/23.07.2020 को एक व्यक्ति से मोबाइल फोन व पर्स छीनकर भाग रहे मोटर साईकिल सवार दो बदमाशों को थाना फेस-3 पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान रोकने व न रूकने पर पीछा करने के दौरान बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर जानसे मारने की नियत से फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा फायर करने पर दो बदमाश घायल हो गये। जिनके कब्जे से मु0अ0स0 502/20 धारा 392 भादवि का मोबाईल फोन , 3200- रूपये मय पर्स , एटीएम कार्ड बरामद एवं दो सीएमपी 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस व 01 खोका व 01 मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुये है । अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके अपराधिक इतिहास अन्य थानो से पता किये जा रहे है। 


*अभियुक्तो का विवरणः-1. गौरव पुत्र रामवीर सिंह निवासी धनशिया थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर हाल पता गली नं. 1 ग्राम बहलोलपुर थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर

2. सदनान्द पुत्र राम आसरे निवासी भौरा भरी थाना कैम्पियरगंज जिला कुशीनगर हाल श्रीराम का मकान छिजारसी थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरणः दो तमंचे मय 04 जिन्दा कारतूस व 01 खोका कारतूस व 01 मिस कारतूस 2. एक लूटा गया मोबाईल फोन रेडमी 3. 3200- रूपये मय पर्स व एटीएम कार्ड , आधार कार्ड व डीएल