3 वांछित अभियुक्त गिरफ्तारः दिनांक 16.07.2020 को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा तीन वांछित अभियुक्तो 1. राममेहर पुत्र हरिराम निवासी पाली थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्वनगर 2. प्रदीप पुत्र राममेहर निवासी पाली थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्वनगर 3. मेघराज पुत्र रघवुर निवासी न्यू बालाजी अस्पताल के पास हल्दौनी थाना इकोटेक तृतीय जनपद गौतमबुद्वनगर को हल्दौनी मोड से गिरफ्तार किया गया।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-1. मु0अ0सं0 296/2020 धारा 147,148,452 थाना इकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर।
अभियुक्तो का विवरणः1. राममेहर पुत्र हरिराम निवासी पाली थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्वनगर।
2. प्रदीप पुत्र राममेहर निवासी पाली थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्वनगर।
3. मेघराज पुत्र रघवुर निवासी न्यू बालाजी अस्पताल के पास हल्दौनी थाना इकोटेक तृतीय जनपद गौ0बु0नगर।
दिनांक 01.07.2020 को ग्राम धनपुरा निवासी रियाज पुत्र सिराज व नन्हे पुत्र सिराज के मध्य कुछ विवाद हो गया था, जिसमें दोनों के बीच मारपीट हो गई जिसमें नन्हे पुत्र सिराज के द्वारा रियाज के सर में ईट मार दी जिससे रियाज घायल हो गया था। जिसके संबंध में दिनांक 06.07.2020 को रियाज की पत्नी जैबुन के द्वारा थाना रबूपुरा पर मुकदमा अपराध संख्या 126/2020 घारा 323/506 भादवि पंजीकृत कराया गया था। मेडिकल के बाद मुकदमा उपरोक्त में धारा 308 आईपीसी की वृद्धि की गई थी परंतु दिनांक 14.07.2020 को उपचार के दौरान मृतक रियाज की मृत्यु होने के उपरांत मुकदमा उपरोक्त में धारा 304 आईपीसी वृद्धि की गई मुकदमा में नामजद अभियुक्त नन्हे पुत्र सिराज निवासी उपरोक्त को दिनांक 16.07.2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा