पूर्व एसडीएम ग्रेटर नोएडा को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल से कोरोना को मात देते हुए कुशल अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर को भेजा गया





ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण शर्मा)- ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में 22/6/ 2020 को नजला तथा खांसी की तकलीफ की समस्याओं को देखते हुए राजपाल सिंह उम्र 54 वर्ष एसडीएम बागपत पूर्व एसडीएम ग्रेटर नोएडा, को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में एडमिट कराया गया था कोविड-19 जांच कराने पर उन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई इसके अतिरिक्त वह उच्च रक्तचाप, मधुमेह तथा थायराइड की समस्या से पहले से ही ग्रसित थे



जिस समय उन्हें ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी हाईफ्लो द्वारा ऑक्सीजन देने पर भी सैचुरेशन मेंटेन नहीं हो पा रहा था उन्हें दिनांक 22 जून को वेंटीलेटर पर डालने का निर्णय लिया गया तथा कोविड-19 का उपचार प्रारंभ किया गया इसके बाद 23 जून को सी टी स्कैन की रिपोर्ट में दोनों फेफड़ों में संक्रमण पाए जाने की पुष्टि की गई उसके उपरांत 24 ता  को प्लाजमा थेरेपी कराई गई तथा आईसीयू के वरिष्ठ फिजीशियन नेफ्रोलॉजिस्ट छाती रोग विशेषज्ञ द्वारा प्रतिदिन उनका इलाज चलता रहा स्थिति को देखते हुए स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा उनके बचने की संभावना मात्र 10% ही रह गई थी 29/6/ 2020 को टेस्ट द्वारा पॉजिटिव पाया परंतु  वेल्टी लेटर पर होने के बावजूद भी हालत में सुधार आ रहा था 15 दिनों के बाद वेंटिलेटर हटाने के बाद चिकित्सकों को कामयाबी मिली और उन्हें 6/7/2020 को फिर टेस्ट कराया गया जो कि  नेगेटिव पाया गया इसके बाद  9 दिन बाईपेप पर रहने के बाद उन्हें आज कोरोना को मात देते हुए कुशल अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर को भेज दिया गया

कैलाश हॉस्पिटल के डॉक्टर एम एस डॉ नितिन श्रीवास्तव एवं आईसीयू इंचार्ज डॉ आरके सिसोदिया डॉक्टर प्रमिला वे था आकांक्षा झा का विशेष योगदान रहा तथा उनके स्वास्थ्य पर लगातार कमिश्नर मेरठ मंडल श्रीमती अनीता मिश्रा जिला अधिकारी बागपत श्रीमती शकुंतला गौतम जिलाधिकारी गौतम बुध नगर सुहास एलवाई मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुध नगर डॉक्टर दीपक ओ हारी लगातार देखते रहे