गौतमबुद्धनगर - 28 जुलाई, 2020:-जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल0 वाई0 ने सर्वसाधारण का आवहान करते हुये जानकारी दी है कि प्रदेश सरकार की पारदर्शी नीति एवं ईज आफ डूइंग बिजनेस के तहत खनिज से सम्बन्धित विभिन्न सेवाओं जिसमें आवेदन पत्र से लेकर स्वीकृति तक की प्रकिया सम्मिलित है, को आॅनलाईन किये जाने के लिये भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा Mine Mitra आॅनलाईन पोर्टल विकसित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद में भवन/विकास परियोजनाओं में बेसमेन्ट निर्माण के तहत खुदाई से प्राप्त उपखनिज के निस्तारण के लिये विभागीय पोर्टल पर अप्लाई कर अनुमति प्राप्त की जा सकती है, जिसके लिये विभागीय updgm.in पर Online Application Mines Mitra के प्रथम चरण में भवन/विकास परियोजनाओं के खुदाई से प्राप्त उपखनिजों के निस्तारण के लिये आवेदन पत्र एवं फुटकर विक्रेताओं को अधिकतम 100 घनमीटर तक उपखनिज के भण्डारण/विक्रय के लिये पंजीकरण की सेवा आॅनलाईन किये जाने की व्यवस्था की गयी है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर। देखें प्रेस विज्ञप्ति*