लोगों के पास काम धंधा नही है:गौरी भट्टाचार्य

दिल्ली (फेस वार्ता):- एस. जी. जनता सेवा केन्द्र जोकि पिछले कई सालो से समाज सेवा में कार्यरत है जिन्होंने कोरोना काल में भी खुलकर लोगों की सहायता की | संस्था की डायरेक्टर गौरी भट्टाचार्य ने बताया कि  खुरेजी चौक पर जिनके मकान तोड़ें गए वो बेचारे इस समय बेघर हो गए है



जबकि लोगों के पास काम धंधा नही है और न ही पैसा ऐसे मैं दो वक्त की रोटी को भी ये लोग तरस रहे है ऐसे में संस्था के लोग कृष्णा हलधर, पुरुषोत्तम गोसाईं, शीबा परवीन , अमित, परितोष बिश्वास, कृष्णा पाड़ॊवाला, राजीव , सूर्य, गीता व अन्य लोगो ने  इन लोगों के लिए खाने का इंतज़ाम किया व इनकी जरूरत का सामान भी लोगो को दिया जा रहा है और हमारी टीम तन मन धन से सेवा मे लगे हुए है और आगे भी हम लोग इस तरह के कार्ये करते रहेंगे | गौरी भट्टाचार्य ने आगे बताया कि किसी को कोई भी जरूरत हो हम उसकी मदद जरूर करेंगे |