गौतमबुद्धनगर :- कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस की संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है ताकि आम नागरिक स्वयं जागरूक होकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में सहयोग कर सकें और अपना बचाव कर सके इस। श्रृंखला में आज जनपद में कंटेनमेंट जोन की सूची तैयार की गई है जिसे डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों के लिए भेजा जा रहा है, जिसका अवलोकन करते हुए आम नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने को सुरक्षित करने के संबंध में इसका लाभ उठा सकते हैं।
कोविड-19 महामारी को लेकर जिला प्रशासन लगातार संचालित कर रहा है जागरूकता कार्यक्रम