गौतमबुधनगर जनपद में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए लगातार प्रशासन स्वास्थ्य विभाग एवं प्राधिकरण के विभागीय अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने तथा जनपद में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जनपद में जहां जहां पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं
वहां वहां पर प्रशासन स्वास्थ्य विभाग एवं प्राधिकरण विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इस श्रंखला में आज अभियान चलाकर 49 स्थानों पर सैनिटाइजेशन की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।