कोविड़-19 के इस कठिन दौर में नागरिकों का ध्यान रखने और उन्हें इस महामारी से बचाने के लिए प्रदेश सरकार कर रही है हर संभव प्रयास

ग्रेटर नोएडा(भारत भूषण शर्मा):- 09 जुलाई 2020 जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में जाकर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद डाॅक्टरों और कर्मचारियों की हौसला-अफजाई करते हुए कहा कि ’’इस वैश्विक महामारी के समय आपके द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों की, जो सेवा की जा रही है, वह इतिहास में दर्ज होगी।’’


जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के डायरेक्टर श्री राकेश गुप्ता की सराहना करते हुए कहा कि ’’आप व आपकी टीम कोरोनाकाल में बहुत अच्छा कार्य रही है तथा राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान मेरी विधानसभा क्षेत्र में स्थित है। इसलिए मैं दावे के साथ कह सकता हूॅ कि जो सुविधाएं राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में दी जा रही हैं, वो सुविधाएं दिल्ली के बडे अस्पतालों में भी नही दी जा रही है।’’
इसके बाद ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आईसीयू में भर्ती, कोरोना के मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने एक संस्था से आग्रह किया, जिसकी मदद से मरीजों की बेहतरी के लिए एक 04 टन का टावर एसी व इंडसइंड बैंक के रीजनल हेड श्री संदीप कुमार मिश्रा ने भी कुछ सीलिंग फेन जिम्स को भेंट किए।
वहीं अस्तौली के किसान व नौजवानों ने कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायतार्थ 68 हजार रूपये एकत्रित किये थे, जिन्हें आज उपरोक्त ग्राम के नौजवानों ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को कोविड-19 मरीजों की सहायतार्थ 68 हजार रूपये का चेक प्रदान किया।