कमीश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस के कार्य

















थाना फेस-3, नोएडा पुलिस  द्वारा  02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल व 500 ग्राम गांजा व एक चाकू बरामद।


दिनांक 25.07.2020 को थाना फेस 3 पुलिस द्वारा अभि0गण 1. मुसाईद पुत्र राहिल निवासी नीलमणि कालोनी हज हाउस मोहननगर थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद 2. अरूण कुमार उर्फ सचिन पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम शाहपुर थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर वर्तमान पता छिजारसी शिवमन्दिर के पास थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर को छिजारसी निकट जे ब्लाक सै0 63 से  गिरफ्तार किये गये है। अभि0गण के कब्जे से एक चोरी की मो0सा0 नं. यूपी 14 डीएस 1234 तथा 500  ग्राम गांजा व एक चाकू बरामद किये गये । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 512/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट  व मु0अ0स0 513/2020 धारा 414 भादवि बनाम मुसाईद व अरूण कुमार उर्फ सचिन तथा मु0अ0स0 514/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 बनाम मुसाईद उपरोक्त  पंजीकृत किये गये है । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है । 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-1.मुसाईद पुत्र राहिल निवासी नीलमणि कालोनी हज हाउस मोहननगर थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद 2- अरूण कुमार उर्फ सचिन पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम शाहपुर थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर हाल पता छिजारसी शिवमन्दिर के पास थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर

पंजीकृत अभियोग का विवरण-मु0अ0स0 512/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फेस 2 नोएडा 

मु0अ0स0 513/2020 धारा 414 भादवि थाना फेस 2 नोएडा मु0अ0स0 514/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना फेस 2 नोएडा।

बरामदगी का विवरण

एक मो0सा0 नं. यूपी 14 डीएस 1234 चोरी की ,500 ग्राम गांजा,एक चाकू बरामद

 

थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा 1 वाछित अभियुक्त गिरफ्तार ।*

दिनाँक 25-07-2020 को थाना सैक्टर 39 पुलिस द्वारा अभियुक्त विकास पुत्र सुभाष नि0 गली न0 1 ग्राम छलैरा सैक्टर 44 नोएडा को गली न0-2 ग्राम छलैरा सैक्टर 44 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त  मु0अ0स0 1122/19 धारा 376/376डी/313/323/504/506 भादवि मे वाछित चल रहा था। अभियुक्त वर्ष 2019 से लगातार फरार चल रहा था । 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-1-विकास पुत्र सुभाष नि0 गली न0 1 ग्राम छलैरा सैक्टर 44 नोएडा ।

आपराधिक इतिहास-

1-मु0अ0स0 1122/2019 धारा 376/376ड़ी/313/323/504/506 भादवि  थाना सैक्टर 39 नोएडा ।

 

25.07.2020 को कोरोना वायरस के संबंध में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही*

 

1.* जनपद में धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 भा0द0वि0 के तहत कुल 02 अभियोग पंजीकृत व 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

2.* 4894 वाहनों को चेक किया गया।

3.* 1777 वाहनों का चालान व 14 वाहनों को सीज किया गया।

4.* शमन शुल्क 176,800/-

5.* 200 चेकिंग बिन्दुओ पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग