कलेक्ट्रेट परिसर गौतम बुध नगर में कोविड-19 से बचाव के लिए व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से होम्योपैथिक दवा आरसैनिक एल्बम-30 का हुआ निशुल्क वितरण।
गौतमबुध नगर (भारत भूषण) गौतम बुध नगर 6 जुलाई 2020  उत्तर प्रदेश आयुष विभाग एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबंधन मुनींद्र नाथ उपाध्याय के निर्देशों के अनुपालन में जिला होम्योपैथक अधिकारी गौतम बुध नगर डॉ ललित जोहरी के पर्यवेक्षण में डॉ अवनीश अग्निहोत्री, डॉ हर्षुल गौतम तथा डॉक्टर सुनील गोस्वामी द्वारा आज 6 जुलाई 2020 को सूरजपुर ग्रेटर नोएडा स्थित कलेक्ट्रेट में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार जनों के लिए तथा कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद लगभग 2500 से 3000 लोगों के मध्य कोविड-19 से बचाव के लिए व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से होम्योपैथिक दवा आरसैनिक एल्बम 30 का निशुल्क वितरण कराया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाया जा सके।

 

कोविड-19 में डॉक्टर एवं नर्स के द्वारा जॉब छोड़ने पर की जाएगी एफआइआर दर्ज। ऐसे डॉक्टर एवं नर्सों पर की जाएगी कार्रवाई। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन ने इंदिरा गांधी कला केंद्र में चल रही बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए हैं निर्देश। शारदा से 4 डॉक्टर के जॉब छोड़ने का 40 नर्सों के द्वारा बिना बताए जॉब  छोड़कर चले जाने के संबंध में दिए गए निर्देश। बैठक में कोविड-19 के  नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, जिलाधिकारी सुहास एलवाई तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित।