ग्रेटर नॉएडा (फेस वार्ता):- दिनांक 8 जुलाई2020 को जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी में अंतर्सदनीयहिंदी संवर्धन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस सारी गतिविधि का आयोजन ऑनलाइन किया गया इसमें कक्षा 6 से लेकर 8 तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभागिता निभाई अलग.अलग कक्षाओं को अलग.अलग प्रकरण दिए गए थे कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए वर्ण विचार प्रश्नोत्तरी का चुनाव किया गया थाद्य प्रत्येक सदन से 2-2 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया प्रत्येक सदन के लिए अलग-अलग प्रकार के प्रश्न तैयार किए गए थे बच्चों ने अपने सटीक जवाब और सूझबूझ से इस प्रतियोगिता को और भी मनोरंजक बना दिया इस गतिविधि में राधाकृष्णन सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और विवेकानंद सदन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं तीसरे स्थान पर टैगोर सदन रहाद्य कक्षा 7 के विद्यार्थियों में भी इस प्रतियोगिता को लेकर बड़ा ही उत्साह था उनको तुकांत शब्द लड़ी का प्रकरण मिला थाद्य जिसके अंतर्गत प्रत्येक सदन को दो दो शब्द दिए गए थे जिसमें उन्हें 15 मिनट की अवधि में 40 शब्द बनाने थे इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों के शब्द भंडार के खजाने को भरना था |
और नए नए शब्दों से अवगत कराना था इस कक्षा में टेरेसा सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया टैगोर सदन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं राधाकृष्णन सदन में तृतीय स्थान प्राप्त किया जब हमें किसी से अपने मन की बात कहनी होती है तो साधारण रूप से हम उसे प्रभावित नहीं कर सकते जितना हम गायन के माध्यमकर पाते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए कक्षा छठीं के विद्यार्थियों की गतिविधि का विषय था दोहा वाचन इस गतिविधि का उद्देश्य था, विद्यार्थियों को अपने पुरातन साहित्य से जोड़ना बच्चों ने अपनी मधुर वाणी से इस गतिविधि में चार चाँद लगा दिए इस कक्षा में राधाकृष्णन सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया विवेकानंद सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | और तृतीय स्थान पर टैगोर सदन रहा तीनों कक्षाओं के परिणाम में एकरूपता और निष्पक्षता रहे इसलिए निर्णायक के रूप में अभिभावकगण आमंत्रित थे कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती रेणू सहगल के द्वारा आजकल की स्थिति को समझते हुए शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने की बात की |