जनपद के समस्त अधिकारी सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से निरंतर एक्शन में
 गौतमबुद्ध नगर(भारत भूषण शर्मा):- कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए डीएम सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में जनपद के समस्त अधिकारी सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से निरंतर एक्शन में


तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह के द्वारा आज निम्स में पहुंचकर कोरोना मरीजों से किया वार्तालाप व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए तथा संक्रमित व्यक्तियों का तत्काल कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव हो इसके लिए कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण एवं जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में जनपद के अधिकारियों द्वारा निरंतर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों को यथासंभव इलाज उपलब्ध कराने तथा कोविड अस्पतालों में खानपान की व्यवस्था मानकों के अनुसार सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से प्रशासन के अधिकारियों द्वारा निरंतर स्थल निरीक्षण किया जा रहा है। इस कड़ी में आज जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के निर्देश पर तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह निम्स अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों से वार्तालाप करते हुए उन्हें मिल रहे इलाज एवं खानपान के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी सभी मरीजों के द्वारा तहसीलदार को इलाज एवं खानपान व्यवस्था के संबंध में संतुष्टि व्यक्त की गई। तहसीलदार ने इस अवसर पर व्यवस्थाओं में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अस्पताल के अंतर साफ सफाई पर विशेष ध्यान एवं खानपान व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश मौके पर दिए है

कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं प्राधिकरण  की एक और कार्यवाही

24 स्थानों पर आज अभियान चलाकर कराया गया सैनिटाइजेशन का कार्य कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने तथा कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।


जनपद में जहां पर नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं वहां पर  वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। इस श्रंखला में आज अभियान चलाकर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा 24 स्थानों पर सैनिटाइजेशन की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिरीश जैन के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रामक रोकने के उद्देश्य से जहां पर नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं वहां पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है।