एयरपोर्ट से प्रभावित परिवारों से वार्तालाप करते हुए जानी गई समस्या
गौतमबुद्धनगर(भारत भूषण शर्मा):-  जेवर  अंतरराष्ट्रीय जेवर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा जेवर एयरपोर्ट क्षेत्र में प्रभावित ग्राम रन्हेरा, नंगला गणेशी एवं जेवर बांगर में पहुंचकर विस्थापित होने वाले परिवार के सदस्यों की समस्याओं का गहनता के साथ जानकारी प्राप्त की गई।


जिलाधिकारी ने सभी परिवारों से जानकारी प्राप्त की गई कि उन्हें जहां पर विस्थापित किया जा रहा है इस संबंध में उनकी सहमति को जाना सभी ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को बताया कि जहां उन्हें विस्थापित किया जा रहा है सभी परिवार वहां पर रहने को तैयार हैं। जिला अधिकारी ने प्रभावित परिवारों से अन्य समस्याओं के बारे में भी वार्तालाप किया और मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को सभी परिवारों की समस्याओं का सूचीबद्ध करते हुए उनका त्वरित गति के साथ निस्तारण करने के निर्देश मौके पर ही दिए गए। भ्रमण के दौरान जिला अधिकारी के साथ में जेवर एयरपोर्ट के प्रभारी अधिकारी अभय कुमार सिंह, उप जिला अधिकारी जेवर संजय मिश्रा, तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह तथा प्राधिकरण के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

कोविड-19 महामारी को लेकर जिला प्रशासन लगातार संचालित कर रहा है जागरूकता कार्यक्रमकोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस की संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है ताकि आम नागरिक स्वयं जागरूक होकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में सहयोग कर सकें और अपना बचाव कर सके। इस श्रृंखला में आज जनपद में कंटेनमेंट जोन की सूची तैयार की गई है जिसे डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों के लिए भेजा जा रहा है, जिसका अवलोकन करते हुए आम नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने को सुरक्षित करने के संबंध में इसका लाभ उठा सकते हैं।