एनआईईटी ग्रेटर नोएडानोडल सेंटर पर स्मार्ट इंडिया हैकेथोन.2020 की समुचित तैयारियां।






मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकेथोन .2020 एसआईएच 2020 का आयोजन एनआईईटी ग्रेटर नोएडा के नोडल सेंटर पर किया जा रहा है। यह आयोजन 1 से 3 अगस्त 2020 तक चलेगा। एनआईआईटी ग्रेटर नोएडा नोडल सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नेशनल बोर्ड आफ एक्रीडिटेशन के चेयरमैन प्रोफेसर के के अग्रवाल तथा माननीय अतिथि के रूप में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की निदेशिका प्रोफेसर तनुजा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जुड़ेंगे




एनआईईटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष बत्रा ने बताया संस्थान में एसआईएच-2020 को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। संस्थान में जिन समस्या विवरणों पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है उनसे संबंधित सभी टीमों ए मंत्रालयों एवं विभागों तथा संस्थाओं से सुचारू रूप से संपर्क स्थापित हो चुका है। रमन बत्रा ने आगे बताया चूँकि एसआईएच-2020 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया जा रहा है इस कारण कनेक्टिविटी ए सॉफ्टवेयर ए इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि सभी पहलुओं की जांच करके उनकी कार्यप्रणाली को सुनिश्चित कर लिया गया है।एनआईईटी ग्रेटर नोएडा नोडल सेंटर के स्पोक सिंगल पॉइंट ऑफ कांटैक्ट प्रो प्रवीण पचौरी ने बताया कि सभी टीमों मंत्रालयों एवं विभागों के साथ स्लैक है सॉफ्टवेयर पर संबंध स्थापित हो चुका है एवं हम इस स्मार्ट इंडिया कथन हैकेथोन -2020 के सफल आयोजन के लिए सभी प्रकार से तैयार हैं।