ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण शर्मा):-मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार,-एमएचआरडी इन्नोवेशन सेल अखिल भारतीयब तकनीकी शिक्षा परिषद परसिस्टेंट तथा i4c लैब के द्वारा इस वर्ष स्मार्ट इंडिया हैकेथोन-2020 (एसआईएच)-2020 का आयोजन 1 अगस्त से 3 अगस्त -2020 को ऑनलाइन प्रारूप में किया जा रहा है। स्मार्ट इंडिया हैकेथोन-2020 के आयोजन का उद्देश्य नवोन्मेषी समाधानों स्टार्टअप के लिए नए अवसरों एवं सम्मिलित रिसर्च को एक साथ लाना है।
इस वर्ष के एसआईएच.2020 में 11 थीम्स के अंतर्गत कुल 353 समस्या विवरण 258 सॉफ्ट वेयर तथा 95 हार्डवेयर प्रसारित किए गए थे। ये समस्या विवरण 32 केन्द्र सरकार के विभागों 13 राज्य सरकारों तथा 27 उद्योगों के द्वारा दिये गए थे। प्रस्तुतीकरण के आधार पर ग्रांड फ़िनाले के सॉफ्टवेयर एडिशन में 243 समस्या विवरणों तथा 1081 टीमों का चयन किया गया है। सॉफ्टवेयर एडिशन 36 घंटे की एक प्रतियोगिता होगी जो 1 से 3 अगस्त 2020 के बीच आयोजित की जाएगी।
यदि समस्या प्रस्तुत करने वाले विभाग को समस्या का समाधान पसंद आता है तो प्रति समस्या विवरण 1 लाख रु का पुरस्कार दिया जाएगा।
एसआईएच-2020 में 40 नोडल सेंटर पर 243 समस्या विवरणों के लिए 656 मूल्यांकनकर्ता 390 नोडल सेंटर साइड सपोर्ट स्टाफ 1081 टीम 8648 विद्यार्थी तथा मेंटर तथा कुल एमआईसी एवं एग्जीक्यूशन टीम के 50 सदस्यों के साथ 9772 लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे।
एनआईईटी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रमन बत्रा ने बताया कि एनआईईटी तीसरी बार स्मार्ट इंडिया हैकेथोन का आयोजन एक नोडल सेंटर के रूप में कर रहे हैं। इस बार कोविड19 को देखते हुए। इस आयोजन को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है।
एनआईईटी ग्रेटर नोएडा बना स्मार्ट इंडिया हैकेथोन 2020 का नोडल सेंटर।