धर्म पब्लिक स्कूल  में 12वीं का परीक्षा परिणाम देखते ही छात्रों में खुशी की लहर

ग्रेटर नौएडा(भारत भूषण शर्मा):-ग्रेटर नौएडा धर्म पब्लिक स्कूल में जैसे ही बारवीं की कक्षा का परिणाम देखा छात्रों एवं अध्यापकों की खुशी की सीमा न रही क्योंकिं छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया और अच्छे अंक प्राप्त किए। विद्यालय की छात्र मोहित जोशी  ने 92% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, राहुल सिंह  ने 90%  अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान और आदित्य प्रताप सिंह  ने 88.5% अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में कुल 68 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें कई छात्रों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए और सभी छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस तरह विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। छात्र अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय पहुँचे और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए  शिक्षकों को मिठाइयाँ खिलाकर अपनी खुशियाँ बाँटी। विद्यालय के चेयरमैन श्री धर्मवीर चौधरी तथा डायरेक्टर श्रीमती दीपा चौधरी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएँ दी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार शर्मा ने भी छात्रों को शुभाशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



विद्यालय का विषयवार परिणाम इस प्रकार रहा-


















मोहित जोशी


कॉमर्स स्ट्रीम – 92%



राहुल सिंह -


साइंस स्ट्रीम  - 90%



आदित्य प्रताप सिंह -साइंस स्ट्रीम – 89%



दीपांशु यादव


कॉमर्स स्ट्रीम -88.5%



 



 



 



 



Subject wise Highest Marks


English –[ दीपांशु मालियान – 95, समरीन अली चेची  - 95, नंदिता दुबे – 95 ]


Physical  Education  - [योशिका त्यागी – 95, मोहित जोशी – 92 ]


Hindi - [प्रेम प्रसाद महातो – 93, मोहित जोशी – 93] , Chemistry – [राहुल सिंह - 95 ]


Accountancy  -[ दीपांशु यादव - 90 ] , Business Studies – [ मोहित जोशी - 92 ]