दादरी ( भारत भूषण):-24/07/20 दादरी विधायक मा• तेजपाल नागर के प्रयासों से जनपद गौतमबुद्ध नगर में वित्तिय वर्ष 2019-20 में जिला योजना के अंतर्गत विगत कई सालो से क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़े हुए डी.एस. सी मार्ग से लखनावली मार्ग का नव-निर्माण एवं रामगढ़ से केमराला का पुनः निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है स्थानीय लोगों ने पूर्व में विधायक तेजपाल सिंह नागर से भेंट कर आमजन को प्रतिदिन होने वाली समस्या से अवगत कराया था डी.एस. सी मार्ग से लखनावली मार्ग की लंबाई-1000किमी, चौड़ाई 3.75 मीटर एवं लागत 54.12 लाख स्वीकृत हुई एवं रामगढ़ से केमराला का पुनः निर्माण कार्य 1000किमी, चौड़ाई 3.75 मीटर एवं लागत 43.72 लाख स्वीकृत हुई है।
इस मौके पर बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ,संजय भाटी मंडल अध्यक्ष मधुबन विहार RWA के त्यागी (संस्थापक DVM स्कूल), दीपक कुशवाह , मनोज चौहान , संदीप गोयल , राकेश सिंह, देवेंद्र विष्ट, मुकेश कुमार, सुमेश त्यागी , देवेंद्र चौहान , गिरधारी लाल , राजकुमार शर्मा सुंगड़पाल सिंह जे. के गुप्त , महेंद्र सिंह, संजय कुमार , संजीव कुमार एवं आदर्श विकास समिति के प्रताप चौहान , एकराम तोमर , सचिन सोम नरेश राठौर , रविन्द्र शर्मा, जितेंद्र राघव ,