बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली की जनता की कमर तोड़ने के लिए प्रोफेशनल टैक्स के प्रस्ताव को सदन में हरी झंडी दे दी- चौ0 अनिल । 
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को आर्थिक तंगी से उबारने के लिए सत्तारूढ़ दल बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली की जनता की कमर तोड़ने के लिए प्रोफेशनल टैक्स के प्रस्ताव को सदन में हरी झंडी दे दी है। 

प्रोफेशनल टैक्स के विरोध में दिल्ली प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष चौ अनिल कुमार और नई दिल्ली ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र कसाना के नेतृत्व में भाजपा द्वारा दिल्ली नगर निगम में प्रोफेशनल टैक्स लगाने के विरुद्ध सिविक सेंटर पर प्रदर्शन किया गया।

साउथ दिल्ली नगर निगम द्वारा नए प्रोफेशनल टैक्स लागू करने और कई पुराने टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में दिल्ली प्रदेश काँग्रेस कमेटी ने भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली की जनता के ऊपर निरन्तर बढ़ती हुई महंगाई की मार के खिलाफ नारेबाजी की. दिल्ली प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष चौ अनिल कुमार जी और कार्यकर्ताओं ने सिविक सेंटर तक पैदल मार्च निकाला और दिल्ली नगर निगम द्वारा टैक्स की बढ़त के फैसले को वापस लेने की मांग उठाई। दिल्ली प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष चौ अनिल कुमार जी ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि कोरोना काल में आर्थिक नुकसान झेल रहे दिल्ली वालों पर बीजेपी शासित नगर निगम ने टैक्स बढ़ाकर बोझ डाल दिया है, बीजेपी तुरंत बढ़े हुए टैक्स का फैसला वापस ले। नई दिल्ली जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव आजाद कांगड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली की जनता के ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ने पर भी टैक्स लगा देना चाहिए। इस मंदी के दौर में जहाँ एक तरफ जनता के खाने के लाले पड़े हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी अपनी जेब भरने में लगी हैI जिससे जनता में आक्रोश हैI