बदमाशों द्वारा किये गए सुनियोजित प्राणघातक हमले में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों को समाजवादी पार्टी द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
नॉएडा  कानपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस पर बदमाशों द्वारा किये गए सुनियोजित प्राणघातक हमले में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों को समाजवादी पार्टी द्वारा सेक्टर 93 में श्रद्धांजलि दी गई। सपा के निवर्तमान जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।


इस अवसर पर सपा के निवर्तमान जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि उत्तरप्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब पुलिस की जान ही सुरक्षित नहीं रही ऐसे में आम आदमी की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस पर घात लगाकर हमला करने वाले कायर दुर्दांत अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों पर जल्द से जल्द कार्यवाई कर मार गिराया जाए। साथ ही उसके राजनैतिक रिश्तों की भी जांच की जाए। प्रदेश में अपराध चरम पर है इसलिए बदमाश ऐसी घटना को अंजाम देने में संकोच नहीं कर रहे हैं।समजवादी पार्टी शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है और सरकार से मांग करती है शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को एक एक करोड़ रुपये व सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। 

इस अवसर पर सुशील पाल, रवि राघव, विनय सिंह, मनोज गोयल, सुभाष शर्मा , अमितेश सिंघ, विपेंद्र कुमार, मिलन राघव, डॉ श्रीचंद  हरित,जलीस अल्वी, अनिल पाल सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।