सीबीएससी ने ट्वेल्थ बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया l टिप्स क्लास के डायरेक्टर एवं केमेस्ट्री फैकेल्टी शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि इस बार सीबीएसई ने लेट रिजल्ट घोषित किया है सीबीएसई ने कुछ विषयों के एग्जाम नहीं लिए थे l उसके मार्क्स अन्य विषयों के औसत के आधार पर दिया है l उन्होंने बताया कि हमेशा की तरह लड़कियों ने भी इस बार बाजी मारी है गुनगुन यादव( डीपीएस इंदिरापुरम) ने 96.2% लाकर इंस्टिट्यूट में प्रथम स्थान लाई है जबकि सान्वी स्वेन का 95% लाकर द्वितीय स्थान रहा है lसामर्थ सिंह ने 91% हासिल किए lटिप्स क्लासेस के अन्य छात्रों का भी अच्छा परफॉर्मेंस रहा है l इंस्टिट्यूट का औसत प्रतिशत 91 रहा है l
डायरेक्टर शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि बच्चों में ट्वेल्थ का रिजल्ट देखकर उत्साह बढ़ गया है lअब बच्चों का अगला लक्ष्य सितंबर महीने में होने वाले मेडिकल और इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करना है l सभी बच्चे उसी की तैयारी में जोर शोर से लगे हुए हैं l